VIRAL VIDEO: आयुष बदोनी ने धोनी की तरह किया मैच खत्म, कोहली के अंदाज में बनाया जीत का जश्न
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी (Ayush Badoni) आईपीएल 2022 में अब तक अपने खेल से प्रभाव छोड़ने में सफल रहे। दबाव भरी परिस्थितियों में भी वह उभर कर आए हैं और अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया है। गुरुवार (7 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में एमएस धोनी की तरह बदोनी ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई और विराट कोहली की तरह सेलिब्रेट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
22 साल के बदोनी ने विजयी छक्का जड़ने के बाद बिल्कुल कोहली के अंदाज में अपनी जर्सी के पीछे लिखे अपने नाम और जर्सी नंबर की तरफ इशारा किया और एनिमेटेड फिस्ट पंप किया।
बदोनी 4 पारियों में अब तक 2 बार नाबाद रहे हैं और दोनों बार टीम के लिए विजयी रन भी बनाए हैं। बदोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था और 41 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी। जब वह खेलने आए थे उस समय लखनऊ की टीम 29 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी।
दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने बदोनी की प्रशंसा की। राहुल ने बदोनी से कड़ी मेहनत करने और विनम्र बने रहने के लिए कहा है।
राहुल ने मैच के बाद कहा, “ वह (बदोनी) जब भी बल्लेबाजी करने उतरे हैं, उन्होंने दबाव की परिस्थितियों में सयंम दिखाया है। उसके लिए बहुत अच्छी सीख, महत्वपूर्ण है कि वह कड़ी मेहनत करे और विनम्र बना रहे।”
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
बता दें के डेब्यू मैच के बाद राहुल ने बदोनी को टीम का बेबी एबी कहा था।