17 साल के Ayush Mhatre ने इंग्लैंड में 64 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास, तोड़ा ब्रेंडन मैकुलम का अनोखा रिकॉर्ड
इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। इंग्लैंड के द्वारा मिले 355 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ वैभव सूर्यवंशी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 17 साल के म्हात्रे ने पारी को संभाला और थॉमस रीव की कप्तानी वाली इंग्लैंड पर जमकर बरसे।
म्हात्रे ने 80 गेंदों में 126 रन की पारी खेली, जिसमे 13 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 64 गेंदों में शतक पूरा किया, जो यूथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। उनसे तेज मोईन अली (56 गेंद) और सूर्यवंशी (58 गेंदों) में ही यह कारनामा किया है। बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में 90 गेंदों में 80 रन बनाए थे।
इसके अलावा म्हात्रे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने यूथ टेस्ट मैच में 100 की स्ट्राईक रेट से 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। म्हात्रे ने इस मुकाबले में 121.17 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं, जो कि सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 108.41 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए थे। उस समय न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए मैकुलम ने पहली पारी में 172 गेंदों में 186 रन औऱ दूसरी पारी में 42 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए थे।
इसके अलावा वह बतौर भारतीय एक यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने इस मैच में कुल 9 छक्के जड़े। इससे पहले यह रिकॉर्ड मनोज तिवारी के नाम है, जिन्होंने एक मैच में छह छक्के जड़े थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि इस मुकाबले के आखिरी दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बनाए। खराब रोशनी के चलते मुकाबला रोका गया, जिसके बाद मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। म्हात्रे के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिमन्यु कुंडु ने 46 गेंदों में ताबड़तोड़ 65 रन बनाए।