U19 Asia Cup 2025: UAE के खिलाफ फ्लॉप हुए कैप्टन आयुष म्हात्रे, सिर्फ 4 रन बनाकर हो गए आउट
दुबई में अंडर-19 एशिया कप में यूएई अंडर-19 टीम के खिलाफ मुकाबले में इंडिया अंडर-19 के कैप्टन कप्तान आयुष म्हात्रे बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ़ 4 रन बनाकर आउट हो गए। वैभव सूर्यवंशी के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे म्हात्रे से उनकी टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो यूएई के तेज गेंदबाज युग शर्मा की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए।
म्हात्रे, जो पहले ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को रिप्रेज़ेंट कर चुके हैं, इंडियन क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं। ऐसे में उनसे आगे टूर्नामेंट में बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि, दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी ज़बरदस्त हिटिंग काबिलियत दिखाई और इस मैच में ज़बरदस्त सेंचुरी बनाकर मेला लूट लिया।
भारत की तरफ़ से खेलते हुए, 14 साल के इस खिलाड़ी ने यूएई के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 56 गेंदों में शतक लगाया, जिससे फ़ैन और एक्सपर्ट दोनों ही उनके ज़बरदस्त टैलेंट से हैरान रह गए। सूर्यवंशी ने 180 की स्ट्राईक रेट से 95 गेंदों में 171 रन की पारी खेली,जिसमें 9 चौके और 14 छक्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 120 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
सूर्यवंशी ने इस दौरान 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो यूथ वनडे इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने ही सबसे तेज 52 गेंदों में शतक लगाया है। सूर्यवंशी ने यूथ वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्हें 2008 में नामीबिया के खिलाफ अंडर-19 मुकाबले में 12 छक्के जड़े थे।