VIDEO: आयुष म्हात्रे ने बाउंड्री पर पकड़ा गज़ब का कैच, रिंकू सिंह के उड़ गए तोते

Updated: Thu, May 08 2025 13:20 IST
Image Source: Google

Ayush Mhatre Catch to Dismiss Rinku Singh: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में सीएसके के ओपनर आयुष म्हात्रे बेशक बल्ले से खाता भी ना खोल पाए लेकिन फील्डिंग में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने मैच का रुख बदलकर रख दिया।

म्हात्रे ने बाउंड्री रोप पर एक शानदार कैच पकड़ा और इस कैच के चलते रिंकू सिंह 9 रन पर आउट हो गए। ये कैच किसी चमत्कार से कम नहीं था। जब 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिंकू ने छक्का लगाने की कोशिश की तो गेंद और बल्ले का कनेक्शन इतना बढ़िया नहीं हुआ जितना वो चाहते थे लेकिन गेंद फिर भी बाउंड्री पार करने के काफी करीब थी लेकिन तभी म्हात्रे ने बाउंड्री पर गजब का संतुलन दिखाते हुए एथलेटिसिज्म दिखाया और इस कैच को पूरा कर लिया।

इस कैच को चैक करने के लिए अंपायर थर्ड अंपायर के पास भी गए लेकिन म्हात्रे ने ये कैच बिल्कुल क्लीन पकड़ा था जिसके चलते रिंकू को पवेलियन वापस जाना पड़ा। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने अजिंक्य रहाणे (48 रन), आंद्रे रसेल (38 रन) और मनीष पांडे (36*) की पारियों के दम पर 179/6 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने खराब शुरुआत के बावजूद डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन), शिवम दुबे (38 रन) और एमएस धोनी (17*) की संयमित बल्लेबाज़ी से 19.4 ओवर में 183/8 रन बनाकर मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये चेन्नई की इस सीज़न 12 मैचों में तीसरी जीत है, जो चार लगातार हार के बाद आई है। वहीं, कोलकाता को इस सीज़न की 6वीं हार झेलनी पड़ी है। केकेआर अंकतालिका में छठे पायदान पर है और अब प्लेऑफ की उम्मीदें बेहद कम हो गई हैं। टीम अब अधिकतम 15 अंक तक पहुंच सकती है और उसे बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें