U19 Asia Cup 2023:पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया, ये 2 खिलाड़ी पड़े टीम इंडिया पर भारी

Updated: Sun, Dec 10 2023 19:19 IST
Azan Awais century helps Pakistan beat India by 8 wickets in U19 Asia Cup 2023 (Image Source: Google)

अज़ान अवैस (Azan Awais) के नाबाद शतक और मोहम्मद जीशान (Mohammad Zeeshan) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दुबई के आईसीसी अकेडमी ग्राउंड में खेले हए अंडर-19 एशिया कप 2023 (U19 Asia Cup 2023) के मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारत के 259 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 3 ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की दो मैच में लगातार दूसरी जीत है, वहीं भारत की टूर्नामेंट में पहली हार है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। भारत के लिए आदर्श सिंह ने 81 गेंदों में 62 रन और कप्तान उदय सहारण ने 98 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। वहीं सचिन दास ने 42 गेंदों में 58 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद जीशान ने 4 विकेट, आमिर हसन और उबैद शाह ने 2-2 विकेट और अराफात मिन्हास ने 1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को 28 रन के कुल स्कोरल पर पहला झटका लगा। इसके बाद अज़ान अवैस ने शाहज़ेब खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े। शाहज़ेब ने 88 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। अजान ने कप्तान साद बैग के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 125 रन की विजयी साझेदारी की। 

अजान ने 130 गेदों में नाबाद 105 रन, वहीं बैंग ने 51 गेंदों में नाबाद 68 रन की पारी खेली।

Also Read: Live Score

भारत के लिए दोनों विकेट मुरुगन अभिषेक ने चटकाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें