दुबई टेस्ट: ऐतिहासिक मुकाबले में अजहर अली का रिकॉर्ड शतक, पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

Updated: Fri, Oct 14 2016 14:30 IST

दुबई, 14 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। अजहर अली (नाबाद 146) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार की समाप्ति तक वेस्टइंडीज के खिलाफ एक विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए हैं। यह पाकिस्तान का 400वां टेस्ट मैच भी है।

यह भी पढ़ें: इन 4 रिकॉर्ड्स के चलते न्यूजीलैंड के खिलाप  वन डे सीरीज में टीम इंडिया की जीत पक्की

दिन का खेल खत्म होने तक अजहर के साथ असद शफीक 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह मैच दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला दूसरा अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है।इससे पहले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पिछले साल नवंबर में पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच ऐडिलेड में खेला गया था।

अजहर ने अभी तक अपनी पारी में 268 गेंदें खेली और 14 चौके लगाए हैं। इसके साथ ही अजहर दिन-रात के टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बड़ा खुलासा: इस वजह से धोनी की फिल्म से कोहली के किया गया आउट

पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। अजहर और उनके जोड़ीदार समी असलम (90) ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 215 रनों की विशाल साझेदारी की। यह साझेदारी दुबई में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

यह भी पढ़ें: अजहर अली ने रचा इतिहास, 140 साल में ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पहले क्रिकेटर बने

इसके साथ ही पिछले 50 वर्षों में पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट मैच की पहली पारी में 150 रनों से ज्यादा की यह दूसरी साझेदारी है। रोस्टन चेस ने असलम को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 212 गेंदें खेलते हुए नौ चौके लगाए।

वेस्टइंडीज के गेंदबाज पूरे मैच में बेअसर साबित हुए और अजहर एवं असलम को उन्हें खेलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं।

जरूर पढ़ें: धोनी का जोरदार खुलासा, इस वजह से वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में युवराज से पहले बल्लेबाजी करने उतरे थे..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें