WI vs PAK: बाबर आजम-फवाद आलम के दम पर पाकिस्तान की शानदार वापसी, पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 212 रन
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने कर 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल तय समय से पहले खत्म हो गया। मोहम्मद रिजवान (22) औऱ फहीम अशरफ (23) नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की शुरूआत बहुत खराब रही और टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 2 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ओपनर आबिद अली और इमरान बट ने 1-1 रन बनाए औप अजहर अली खाता भी नहीं खोल सके।
खराब शुरूआत के बाद बाबर आजम ने फवाद आलम के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 165 रन जोड़े।
आजम ने 174 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। वहीं आलम 76 रन बनाकर क्रैम्प रिटायर्ड हर्ट हो गए, उन्होंने 149 गेंद खेलकर 11 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए अनुभवी गेंदबाज केमार रोच ने तीन विकेट चटकाए औऱ युवा जेडन सील्स के खाते में भी एक विकेट आया।