ड्रेसिंग रूम में भिड़े बाबर आजम और शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान ने बहस करवाई शांत

Updated: Sat, Sep 16 2023 17:44 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान एशिया कप 2023 से बाहर हो गया है। पाकिस्तान के एशिया कप से बाहर होते ही कप्तान बाबर आजम और टीम मैनेजमेंट की आलोचना शुरू हो गई है। वहीं, चोटिल खिलाड़ियों की समस्या ने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दिया है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है और अब एक ऐसी खबर आई है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में भुचाल ला दिया है।

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी आपस में भिड़ गए। पाकिस्तान के चैनल बोल न्यूज़ के मुताबिक पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली और बाद में मोहम्मद रिजवान ने आकर मामला शांत करवाया।

दरअसल, बाबर आजम श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद खिलाड़ियों की क्लास ले रहे थे और उन्होंने इस दौरान कहा कि खिलाड़ी जिम्मेदारी के साथ क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। वहीं, टीम के सुपरस्टार तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बाबर की बातों पर ऐतराज जताते हुए कह दिया कि कप्तान को कम से कम उन खिलाड़ियों की तारीफ करनी चाहिए जिन्होंने अच्छी बैटिंग और बॉलिंग की। इसके बाद बाबर को शाहीन की बात पसंद नहीं आई और फिर उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि कौन अच्छा परफॉर्म कर रहा है।

Also Read: Live Score

बाबर और शाहीन के बीच ड्रेसिंग रूम में हो रही इस बहस को देखकर सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने बीच में आकर मामला शांत करवाया और फिर कहीं जाकर ये दोनों खिलाड़ी चुप हुए। फिलहाल पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में जो हुआ वो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, पाकिस्तानी चैनल द्वारा रिपोर्ट की गई इस खबर में कितनी सच्चाई है ये आने वाले समय में पता चल जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें