Babar Azam हुए शून्य पर सवार! श्रीलंका के खिलाफ डक पर आउट होते ही पाकिस्तान के लिए रचा शर्मनाक इतिहास

Updated: Fri, Nov 28 2025 00:08 IST
Image Source: Google

Babar Azam Duck Record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम की खराब फॉर्म लंबी होती जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 ट्राई-सीरीज़ के मुकाबले में बाबर एक बार फिर बिना खाता खोले पवेलियन लोट गए। जिसके चलते टीम ने 6 रन से करीब रहते हुए मुकाबला तो हारा ही, लेकिन बाबर ने टी20 में 10वीं बार डक पर आउट होते ही पाकिस्तान के लिए शर्मनाक इतिहास भी रच दिया।

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम की खराब किस्मत उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। टी20 क्रिकेट में वापसी के बाद से ही बाबर लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और यही सिलसिला पाकिस्तान में खेली जा रही टी20 ट्राई-सीरीज़ में भी जारी है।

गुरुवार (27 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ 185 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्होंने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया और 4.4 ओवर में दुष्मंता चमीरा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया। इस तरह बाबर के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

इस डक के साथ बाबर टी20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। बाबर अब 10 डक के साथ सैम अयूब और उमर अकमल की बराबरी पर हैं। एक और डक लगते ही वह इस लिस्ट में अकेले नंबर-1 बन जाएंगे।

बाबर की खराब फॉर्म का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वे अपनी पिछली 9 टी20 पारियों में 4 बार डक पर आउट हो चुके हैं। ऐसा ही चलता रहा तो वह श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका का शर्मनाक 15 डक वाला टी20 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।

अब मैच की बात करें तो यह टी20 ट्राई-सीरीज़ का आखिरी लीग मैच था, जो रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (40) और मिशारा (48 गेंदों में 76) की पारीयों की बदौलत 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए सलमान अली आगा के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टीक सका। कप्तान सलमान अली आगा ने पाकिस्तान की उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 63 रन की जिम्मेदार पारी खेली जिससे मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंच गया।

लेकिन निर्णायक समय पर पाकिस्तान लड़खड़ा गया। दूसरे छोर से किसी बड़े बल्लेबाज़ का साथ न मिलने की वजह से टीम 6 रन से मैच हार गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस जीत के साथ श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पाकिस्तान पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था। जिम्बाब्वे का सफर यहाँ खत्म हो गया और अब फाइनल में एक बार फिर शनिवार (27 नवंबर) को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका की भिड़ंत होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें