बाबर आज़म की इंग्लिश का फिर उड़ा मज़ाक, एंडरसन को ट्रिब्यूट देते वक्त कर दी गलती
Babar Azam Blunder While Congatulated James Anderson: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को तीसरे ही दिन एक पारी और 114 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही दिग्गज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल करियर का भी सुखद अंत हो गया। इस मैच मेंं एंडरसन ने 4 विकेट झटके। एंडरसन ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 704 विकेट लेकर अपने करियर का समापन किया।
एंडरसन के रिटायरमेंट लेने के बाद, सोशल मीडिया पर उन्हें कई पूर्व क्रिकेटर्स और मौजूदा क्रिकेटर्स ने शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भी एंडरसन को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। हालांकि, बाबर आज़म ने एंडरसन को रिटायरमेंट की बधाई देते हुए एक बड़ी गलती कर दी जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर फिर से ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, बाबर को उनकी अंग्रेजी की वजह से काफी बार ट्रोल किया जा चुका है और इस बार भी उन्होंने एंडरसन को ट्रिब्यूट देते वक्त एक ऐसी ही गलती कर दी। उन्होंने अपनी ट्रिब्यूट पोस्ट में स्विंग की जगह "कटर" लिख दिया जिसके चलते उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, बाद में बाबर ने अपनी गलती सुधारते हुए अपना ये पोस्ट डिलीट किया और नया पोस्ट करते हुए लिखा कि आपकी स्विंग का सामना करना उनके लिए सौभाग्य की बात थी।
बाबर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से नया पोस्ट करते हुए लिखा, "आपकी स्विंग का सामना करना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी, जिमी! अब ये सुंदर खेल अपने सबसे महान खिलाड़ियों में से एक को खो देगा। खेल के लिए आपकी अविश्वसनीय सेवा उल्लेखनीय से कम नहीं है। आपके लिए बहुत सम्मान, GOAT।"
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
एंडरसन ने अपने करियर की समाप्ति पर कहा, "ये 20 साल शानदार रहे हैं। दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर बहुत अच्छा लगा। ये बहुत खास रहा है। जब भी मैं ये शर्ट पहनता हूं तो इंग्लैंड के लिए मैच जीतने की कोशिश करता हूं। ये अलग रहा है। भावनाएं ऊपर-नीचे होती रही हैं। अपनी लड़कियों को पहले दिन घंटी बजाते हुए देखना। ये 20 साल शानदार रहे हैं। आपके पीछे सपोर्ट नेटवर्क के बिना आपका करियर लंबा नहीं हो सकता। ये हमारे साथ-साथ परिवार की भी यात्रा है।"