VIDEO: ऑस्ट्रेलिया में हुई बाबर आज़म की बेज्ज़ती, फ्लॉप होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने किया बू
पाकिस्तान के दिग्गज़ बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) का ऑस्ट्रेलिया में बुरा दौर लगातार जारी है। बाबर इस समय सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के लिए बिग बैश लीग (BBL 2025-26) खेल रहे हैं जहां बुधवार, 17 दिसंबर को वो एक बार फिर अपने बैट से कुछ कमाल नहीं कर सके और 10 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के तेज गेंदबाज़ ल्यूक वुड (Luke Wood) ने एक सीधी गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जो कि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अपने बेस प्राइस 75 लाख में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का हिस्सा बने हैं। पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म के लिए बिग बैश लीग (BBL) 2025–26 का सफर अब तक मुश्किलों भरा रहा है।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए इस मुकाबले के दौरान जब बाबर फ्लॉप हुए तो उन्हें स्थानीय दर्शकों की नाराज़गी का सामना भी करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनकी धीमी बल्लेबाज़ी और जल्दी आउट होने पर उन्हें बू किया। ये नज़ारा कैमरों में भी कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। विदेशी लीग में खेलते हुए इस तरह की प्रतिक्रिया किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल होती है, खासकर जब उम्मीदें बहुत ज़्यादा हों।
BBL 2025–26 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शुरुआत कुल मिलाकर निराशाजनक रही है। तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को अपने डेब्यू मैच में ओवर के बीच ही गेंदबाज़ी से हटा दिया गया था, जो उनके लिए भी एक झटका रहा। वहीं, बाबर आज़म पहले मैच में 5 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे और दूसरे मैच में भी वो लय में नज़र नहीं आए।
इस मैच की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में चार विकेट से मैच जीत लिया। इस हार के साथ सिडनी सिक्सर्स पॉइंट्स टेबल में अब तक अपना खाता नहीं खोल पाई है। टीम अपने पहले दो मैच हार चुकी है। टूर्नामेंट के पहले मैच में भी सिक्सर्स को पर्थ स्कॉर्चर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। बारिश से प्रभावित उस मुकाबले में मैच को 11 ओवरों तक सीमित किया गया था, जिसमें सिक्सर्स ने 113 रन बनाए थे, लेकिन पर्थ ने आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब सिडनी सिक्सर्स अपना तीसरा मुकाबला शनिवार, 20 दिसंबर को सिडनी थंडर के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद है कि बाबर आज़म इस मैच में अपनी फॉर्म हासिल करेंगे और एक बड़ी पारी खेलेंगे। वहीं उनके आलोचक भी आने वाले मैचों में उनके प्रदर्शन पर करीबी नज़र बनाए रखेंगे।