Babar Azam ने तोड़ा Shahid Afridi का रिकॉर्ड, पाकिस्तान की इस खास लिस्ट में हुई टॉप-3 में एंट्री

Updated: Sat, Nov 29 2025 21:26 IST
Image Source: X

Babar Azam Breaks Shahid Afridi Record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में एक बेहद खास उपलब्धि हासिल कर ली। कुसल मेंडिस का शानदार कैच पकड़ते ही बाबर ने शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। बाबर आज़म अब पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप-3 फील्डर्स में शामिल हो गए हैं। वहीं मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने भी कमाल किया और श्रीलंका की टीम 114 रन पर ढेर हो गई।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने शनिवार(29 नवंबर) को रावलपिंडी में पाकिस्तान टी20 ट्राई सीरीज़ फाइनल में शानदार फील्डिंग दिखाई। श्रीलंका की पारी के दौरान बाबर ने जैसे ही कुसल मेंडिस के रुप में पारी का तीसरा शानदार कैच पकड़ा अपनी टीम के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया। इसके पहले बाबर कामिल मिशारा और पवन रथनायके के कैच पकड़कर उन्हें भी पवेलियन भेज चुके थे।

फिर से वापिस आए हैं कुसल मेंडिस के कैच पर तो, यह कैच मैच के 10.3 ओवर में आया, जब मेंडिस धीमी शुरुआत के बाद अटैक करने उतरे थे। मोहम्मद नवाज़ की गेंद पर उन्होंने लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद बाबर आज़म ने सटीक टाइमिंग, बैलेंस और तगड़ी एथलेटिक क्षमता दिखाते हुए कैच लपक लिया। एक पल के लिए उनके पैर बाउंड्री के पास फिसले, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से खुद को संभाल लिया।

इस कैच के साथ बाबर आज़म अब 169 कैच के साथ पाकिस्तान के लिए तीसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

  • 282 कैच– यूनिस खान
  • 194 कैच– इंजमाम-उल-हक
  • 169 कैच– बाबर आज़म*
  • 167 कैच– शाहिद अफरीदी
  • 166 कैच– शोएब मलिक

मैच की बात करें तो टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने शुरुआती ओवरों में ही अपने अहम विकेट खो दिए। पथुम निसांका 11, कुसल मेंडिस 14 और पवन रथनायके 8 रन बनाकर आउट हुए। दवाब के चलते कुसल परेरा और कप्तान दासुन शनाका भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और श्रीलंका का मध्यक्रम पूरी तरह ढह गया।

एक छोर से हालांकि कामिल मिशारा ने जिम्मेदारी निभाते हुए 47 गेंदों पर 59 रन की संघर्षभरी पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। नतीजा यह रहा कि श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 19.1 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने 3-3 विकेट, अबरार अहमद ने 2 विकेट, जबकि सलमान मिर्जा और सैम अयूब ने 1-1 विकेट हासिल किया। गेंदबाज़ी के इस दमदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को मैच की शुरुआत से ही मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें