Babar Azam के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं Virat Kohli का सबसे खास T20I रिकॉर्ड

Updated: Thu, Nov 27 2025 11:57 IST
Babar Azam

Babar Azam Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) गुरुवार, 27 नवंबर को पाकिस्तान टी20I ट्राई नेशन सीरीज 2025 (Pakistan T20I Tri-Nation Series) के छठे मुकाबले में श्रीलंका (PAK vs SL T20I) के खिलाफ अपने बैट से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि बाबर के पास विराट (Virat Kohli) का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। 

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि बाबर आज़म टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 134 टी20 मैचों की 127 पारियों में 3 शतक और 38 अर्धशतक के दम पर 4392 रन बनाकर ये कारनामा किया है।

खास बात ये है कि यहां से अगर वो श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर एक और अर्धशतकीय पारी खेलते हैं तो इस फॉर्मेट में अपने 39 अर्धशतक पूरे कर लेंगे और इसी के साथ विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए टी20I में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस रिकॉर्ड लिस्ट में विराट और बाबर संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 38-38 टी20 अर्धशतक लगाए।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी

बाबर आज़म (पाकिस्तान) - 134 मैचों की 127 इनिंग में 38 अर्धशतक

विराट कोहली (भारत) - 125 मैचों की 117 इनिंग 38 अर्धशतक

रोहित शर्मा (भारत) - 159 मैचों की 151 इनिंग में 32 अर्धशतक

मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 106 मैचों की 93 इनिंग में 30 अर्धशतक

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 110 मैचों की 110 इनिंग में 28 अर्धशतक

ये भी जान लीजिए कि मौजूदा पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज 2025 में बाबर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो 3 मैचों में सिर्फ 30 की औसत और 116.88 की स्ट्राइक रेट से 90 रन ही जोड़ पाए हैं। इसी बीच उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी खेली और 74 रन बनाए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो विराट कोहली का खास रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान का पूरा टी20 स्क्वाड: बाबर आज़म, फखर ज़मान, हसन नवाज़, सैम अयूब, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज़, सलमान आगा (कप्तान), उस्मान तारिक, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), उस्मान खान (विकेटकीपर), अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें