नेट्स में भी छक्का नहीं मार पाए बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद ने सीधी गेंद पर किया बोल्ड; देखें VIDEO
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम यूं तो एक काफी शानदार बल्लेबाज़ हैं, लेकिन अक्सर ही उन्हें बड़े शॉट्स खेलते समय संघर्ष का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला। दरअसल, सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाबर आजम साथी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद की स्पिन गेंदबाज़ी से चकमा खाकर क्लीन बोल्ड होते नज़र आए हैं।
जी हां, प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाबर आजम इफ्तिखार अहमद के सामने बल्लेबाज़ी कर रहे थे। यहां इफ्तिखार ने बाबर को एक सीधी गेंद डिलीवर की। यहां बाबर एक जोरदार शॉट मारना चाहते थे, लेकिन वह गेंद की लाइन लेंथ को बिल्कुल भी नहीं पढ़ सके और क्लीन बोल्ड हो गए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद अब क्रिकेट फैंस पाकिस्तान कप्तान को ट्रोल कर रहे हैं।
बता दें कि जहां एक तरफ दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी आईपीएल में जलवे बिखेर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 14 अप्रैल से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच गद्दाफी स्टेडियम में पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इतना ही नहीं वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों का आमना-सामना पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी होगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में कीवी टीम के कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। दरअसल, न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का हिस्सा हैं जिस वजह से वह यह सीरीज मिस करेंगे। इस लिस्ट में टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। केन विलियमसन भी सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। वह आईपीएल में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।
पाकिस्तान की वनडे टीम – बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रउफ, हारिस सोहेल, इशानउल्लाह, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मा मीर.
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
न्यूजीलैंड की वनडे टीम - टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, चाड बोव्स, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, कोल मैकोनकी, एडम मिलने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और विल यंग।