VIDEO: बाबर आज़म के आउट होते ही खाली हुआ स्टेडियम, वनडे कप में दिखी बाबर की दीवानगी

Updated: Mon, Sep 16 2024 13:59 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट वन-डे कप खेला जा रहा है। रविवार (15 सितंबर) को मार्खोर्स (Markhors) और स्टालियन्स (Stallions) के बीच अहम मुकाबला खेला गया जिसे मार्खोर्स ने 126 रनों से जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्खोर्स ने 231 रन बनाए और जवाब में मार्खोर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टालियन्स को 105 रनों पर ढेर कर दिया।

इस मैच स्टालियन्स के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की दीवानगी भी देखने को मिली। जब तक तो बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक फैंस इस मैच का लुत्फ उठा रहे थे लेकिन बाबर के आउट होते ही फैंस स्टेडियम से निकलते दिखे। इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे बाबर के आउट होते ही फैंस घर चले जाते हैं।

बाबर आज़म ने आउट होने से पहले 45 रन बनाए और इन 45 रनो में 20 रन तो उन्होंने एक ही ओवर से लूट लिए। बाबर ने मार्खोर्स के गेंदबाज़ शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) को जमकर कूटा। बाबर ने गेंदबाज़ के एक ही ओवर में 5 चौके लगाकर तहलका मचा दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये घटना स्टालियन्स की इनिंग के आठवें ओवर में घटी। बाबर आजम 11 बॉल खेल चुके थे और अब कुछ तेजी से रन बनाने की तरफ देख रहे थे। ऐसे में उन्होंने दहानी को अपने निशाने पर लिया। ये 26 साल का गेंदबाज़ मैच में अपना पहला ही ओवर करने आया था और यहां बाबर ने उनके ओवर में लगातार पांच चौके ठोककर अपनी टीम के लिए पूरे 20 रन बटोर लिये। बाबर ने बेहद आसानी से दहानी के खिलाफ रन बनाए, ऐसे में ये पाकिस्तानी गेंदबाज़ पूरी तरह दंग नजर आया। आलम ये था कि दहानी पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ से ऐसे प्रभावित हुए कि उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अपनी ही पिटाई का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा कर दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें