बाबर आजम ने तूफानी पारी से रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा विराट कोहली,रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार (17 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ते हुए आजम ने 49 गेंदो पर 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 173.47 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 3 छक्के भी जड़े।
इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में 20 बार 50 या उससे ज्यादा पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ही इस फॉर्मेट में यह कारनामा किया है।
हालांकि बाबर ने टी-20 इंटरनेशनल में बीस 50 प्लस स्कोर बनाने के लिए सबसे कम पारियां खेली है। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 53 पारियां ही खेली। उन्होंने अभी तक 19 अर्धशतक औऱ 1 शतक जड़ा है। कोहली ने 62 पारियों में और रोहित ने 84 पारियों में यह कारनामा किया था।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है। वह अभी तक 28 अर्धशतक जड़ चुके हैं। रोहित ने 26 बार यह कारनामा किया है, जिसमें 4 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं।