बाबर आज़म ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, ट्वीट करके लिखी दिल की बात

Updated: Wed, Dec 14 2022 13:02 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आज़म की काफी आलोचना की जा रही है। रावलपिंडी और मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मुल्तान में 26 रन की हार ने पाकिस्तान को 1959 के बाद पहली बार घरेलू धरती पर लगातार तीसरी हार दी है।

इस सीरीज में हार के अलावा, पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से भी बाहर हो गया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार और दो टेस्ट मैचों में बाबर आज़म के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर उनकी काफी आलोचना की जा रही है, लेकिन इन आलोचनाओं के बीच बाबर ने मंगलवार (13 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर संदेश लिखकर आलोचकों को जवाब दिया है।

बाबर आज़म ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'तारीफ को अपने सिर पर और आलोचना को अपने दिल पर न चढ़ने दें।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

बाबर आज़म का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। वहीं, अब पाकिस्तानी टीम चाहेगी कि आखिरी टेस्ट मे इंग्लैंड को हराकर क्लीन स्वीप से बचा जा सके लेकिन अगर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीसरे टेस्ट में भी हरा दिया तो पाकिस्तान के लिए ये बेहद शर्म की बात होगी वहीं, कप्तान बाबर आज़म पर सवाल उठने लाज़मी होंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान के पास डब्ल्यूटीसी फाइनल में घर में पांच टेस्ट, तीन इंग्लैंड के खिलाफ और दो न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतकर फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका था लेकिन अब ये सिर्फ एक सपना ही रह गया है। फिलहाल इंग्लिश टीम जिस लय में खेल रही है उसे देखकर ये लगता है कि पाकिस्तान को क्लीन स्वीप से बचने के लिए किसी चमत्कार की ही जरूरत होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें