Babar Azam को आया भयंकर गुस्सा, नन्हे बच्चों को धक्का देने वाले बदतमीज फैन को लगाई फटकार; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 04 2026 10:58 IST
Babar Azam

Babar Azam Video: ऑस्ट्रेलिया में डोमेस्टिक टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL 2025-26) खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। गौरतलब है कि इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें बाबर अपने ही एक फैन पर गुस्सा करते दिखे।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, 29 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में बाबर आज़म अपने फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे होते हैं कि इसी बीच एक बदतमीज फैन बाबर से ऑटोग्राफ लेने के लिए अपने सामने खड़े दो छोटे बच्चों को धक्का देने लगता है। बाबर आज़म ये चीज नोटिस कर लेते हैं और तुरंत ही उस फैन को आईना दिखाते हुए पीछे हटने को कहते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

BBL में ऐसा रहा प्रदर्शन: 31 साल के बाबर आज़म पहली बार बिग बैश लीग का टूर्नामेंट खेल रहे हैं और वो सीजन में अब तक सिडनी सिक्सर्स के लिए 5 मैचों 32.25 की औसत और 117.27 की स्ट्राइक रेट से 129 रन बना चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 2 अर्धशतक ठोके हैं और फिलहाल सिडनी सिक्सर्स के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

सिडनी सिक्सर्स की हालत खराब: BBL के 15वें सीजन में बाबर आज़म की टीम सिडनी सिक्सर्स ने बेहद ही औसत प्रदर्शन किया है और वो अपने शुरुआती 5 मैचों में सिर्फ दो ही जीत हासिल कर पाए है। यही वज़ह है उनके नाम सिर्फ 4 अंक दर्ज हैं और वो पॉइंट्स टेबल पर छठे पायदान पर लटके हुए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

पॉइंट्स टेबल का हाल: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ नाथन एलिस की कैप्टेंसी वाली होबार्ट हरिकेंस BBL 2025-26 की पॉइंट्स टेबल पर फिलहाल सबसे ऊपर है। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 5 जीत और कुल 10 अंक हासिल करके ये पायदान हासिल किया है। उनके बाद पॉइंट्स टेबल मेलबर्न स्टार्स 5 मैचों में 8 अंक के साथ दूसरे, पर्थ स्कॉर्चर्स 5 मैचों में 6 अंक के साथ तीसरे, और ब्रिस्बेन हीट 6 मैचों में 6 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। BBL 15 की सबसे फिसड्डी टीम सिडनी थंडर साबित हुई है जिन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 1 जीत के साथ 2 अंक ही हासिल किए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें