बाबर आजम ने वनडे में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 50 साल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में दहाईं का आंकड़ा छूते ही इतिहास रच दिया। यह वनडे क्रिकेट में बाबर की लगातार 26वीं पारी है, जब उन्होंने ने दहाई का आंकड़ा हासिल किया है।
वनडे क्रिकेट के 50 साल के इतिहास में बाबर से पहले दो ही खिलाड़ी लगातार 26 या उससे ज्यादा पारियों में दहाई का आंकड़ा छूआ है।
इस मामले में पहले स्थान पर पाकिस्तान के ही पूर्व बल्लेबाज जावेद मिंयादाद हैं, जो 1987 से 1989 तक लगाता 29 पारियों में दहाई के आंकड़े तक पहुंचे थे। इसके बाद श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं,जिन्होंने 2003 से 2004 के बीच लगातार 27 पारियों में दहाई का आंकड़ा हासिल किया था।
अब तक खेली गई 76 पारियों में बाबर सिर्फ 9 बार दहाई के आंकड़े से कम पर पर आउट हुए हैं और 28 बार उन्होंने 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।
बता दें कि बाबर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार है। बल्लेबाजों की आईसीस वनडे रैंकिंग में वह दूसरे और टी-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।