6,6,6,6: बाबर आज़म ने 1 ओवर में लगाए चार छक्के, आयरिश बॉलर रह गया हक्का-बक्का

Updated: Wed, May 15 2024 11:32 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान ने 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 42 गेंदों में 75 रन बनाने वाले कप्तान बाबर आज़म अपनी बल्लेबाजी से मेला लूट गए।

इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 179 रनों का पीछा करना था और तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आज़म एक अलग ही अंदाज़ में खेलते दिखे। बाबर पहली ही गेंद से अटैकिंग मोड में दिखे और आउट होने से पहले 42 गेंदों में पांच छक्कों और छह चौकों की मदद से 75 रन बनाकर पाकिस्तान की जीत को आसान बना दिया। ये उनकी बल्लेबाजी का ही असर था कि पाकिस्तान ने 179 रनों के लक्ष्य को तीन ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया।

बाबर ने इस मैच में पांच गगनचुंबी छक्के लगाए जिनमें से चार छक्के तो एक ही ओवर में आए। बाबर के इन चार छक्कों का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब 14वें ओवर में आयरिश लेग स्पिनर बेंजामिन व्हाइट गेंदबाजी के लिए आते हैं तो बाबर पहली ही गेंद को लॉन्ग-ऑन के ऊपर से मारकर छक्के के लिए भेज देते हैं।

इसके बाद फिर, अगली गेंद पर भी बाबर बिल्कुल सीधा छक्का मारते हैं। अपने छक्कों की हैट्रिक बनाने के लिए, बाबर डीप मिडविकेट की तरफ एक लंबा छक्का मारते हैं और अगली गेंद डॉट होने के बाद बाबर ओवर की पांचवीं गेंद पर भी छक्का मारकर ओवर में चौथा छक्का पूरा करते हैं। बाबर के इन चार छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने मैच को 17 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत लिया। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी 37 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर और रिजवान ने दूसरे विकेट के लिए 139 (74) रन की साझेदारी की। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मार्क अडायर ने हासिल किये। एक विकेट क्रेग यंग ने अपनी झोली में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें