रिकी पोंटिंग ने माना, अभी बाबर आजम और भी कमाल करते नजर आएंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में !

Updated: Tue, Nov 19 2019 17:07 IST
twitter

19 नवंबर। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम मेजबान टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। आस्ट्रेलिया को गुरुवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है।पोंटिंग का मानना है कि बाबर एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उनका अभी बेस्ट परफॉर्मेस आना बाकी हैं।

पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "अभी हमने उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं देखा है। टेस्ट में उनका 35 का और वनडे में 54 का औसत है। वह एक बेहद विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं।"

उन्होंने कहा, "वह अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए उत्साहित हैं और मैं भी इसे देखने के लिए। मैंने कई आस्ट्रेलियाई और कीवी बल्लेबाजों को देखा है और अब उन्हें देखना चाहता हूं। वह कुछ भी कर सकते हैं।"

पोंटिंग से पहले पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी भी बाबर की तारीफ कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें