PAK के बाबर आजम ने रचा इतिहास, इस मामले में की विवियन रिचर्ड्स की बराबरी
19 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे तीसरे वन डे मैच में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने वन डे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर वन डे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रुप से अपने नाम कर लिया। लाइव स्कोर- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, तीसरा वनडे
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स ने 37 साल पहले पहली बार यह रिकॉर्ड बनाया था और आज 22 वर्षीय बाबर ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी में 47 रन बनाते ही उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराया। उन्होंने वन डे में अपनी 21 पारियों में यह कमाल किया है। बाबर से पहले विवियन रिचर्ड्स, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जॉनथन ट्रॉट और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक 21 पारियों में एक हजार वन डे रनों का आंकड़ा छुआ है। बाबर पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोहली आज बनाएंगे विराट रिकॉर्ड, टीम इंडिया रचेगी इतिहास
सबसे तेज 1000 वन डे रन बनाने वाले खिलाड़ी आगे क्लिक करके जाने
सबसे तेज 1000 वन डे रन बनाने वाले खिलाड़ी