World Cup के बाद पाकिस्तान को लग सकता है झटका, बाबर आज़म छोड़ सकते हैं कप्तानी

Updated: Sat, Nov 11 2023 11:20 IST
Babar Azam

विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिस वज़ह से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की खूब आलोचना हो रही है। अब आलम ये बन चुका है कि बाबर आज़क के द्वारा कप्तानी छोड़ने तक की खबरें सामने आ रही हैं। जी हां, वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई है जिनके हवाले से माना जा रहा है कि बाबर आज़म पाकिस्तानी टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं।

दरअसल,  पाकिस्तानी चैनल जियो सुपर की एक रिपोर्ट से पता चला है कि बाबर भारत में विश्व कप के बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट में नेतृत्व की भूमिकाओं से इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि वह पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और अपने करीबी लोगों से मार्गदर्शन मांग रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि बाबर आज़म को इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान ईडन गार्डन्स में रमीज राजा के साथ लंबी चर्चा करते हुए भी देखा गया था।

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 8 मुकाबलों में से सिर्फ 4 में जीत हासिल की है। वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर है और सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो चुकी है। यही कारण है पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी भी बाबर आज़म की लीडरशिप पर लगातार ही सवाल उठा रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले गए एशिया कप में भी पाकिस्तान फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सकी थी। 

Also Read: Live Score

बात करें अगर विश्व कप 2023 में बाबर आज़म के प्रदर्शन की तो उनके आंकडे़ं भी बहुत प्रभावित नहीं करते हैं। इस बड़े टूर्नामेंट में बाबर के बैट से सिर्फ 282 रन निकले हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 82.69 का है जिस वजह है उनकी धीमी इनिंग के कारण भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बाबर अपने भविष्य के लिए क्या फैसला लेते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें