Babar Azam World Record बनाने की दहलीज पर, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाने होंगे सिर्फ 10 रन

Updated: Thu, Feb 13 2025 08:31 IST
Image Source: AFP

Pakistan vs New Zealand ODI Tri Series Final:  पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के पास शुक्रवार (14 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में होने वाले वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।

बता दें कि इस ट्राई सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बाबर कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 रन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 रन की पारी खेली। 

बाबर अगर इस मैच में 10 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी लेंगे। उन्होंने अभी तक खेले गए 125 वनडे मैच की 122 पारियों में 5990 रन बनाए हैं। फिलहाल वनडे में सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम दर्ज है, जिन्होंने 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। 

बता दें कि पाकिस्तान के लिए वनडे इंटरनेशनल में अभी तक दस खिलाड़ी ही 6000 रन के आंकड़े तक ही पहुंचे हैं। जिसमें इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, सईद अनवर, शाहीद अफरीदी, शोएब मलिक, जावेद मियांदाद, यूनिस खान, सलिम मलिक, मोहम्मद हफीज और इजाज अहमद का नाम शुमार है। ऐ

सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी

हाशिम अमला- 123 पारी

विराट कोहली- 136 पारी

केन विलियमसन- 139 पारी

डेविड वॉर्नर- 139 पारी

शिखर धवन- 140 पारी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि लंबे समय से बाबर के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। इस फॉर्मेट उन्होंने अपना आखिरी शतक अगस्त 2023 में नेपाल की टीम के खिलाफ जड़ा था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें