SL vs PAK: श्रीलंका के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, फैंस ने उड़ाया जमकर मज़ाक

Updated: Thu, Jul 28 2022 17:22 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 246 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। 508 रनों के पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन पाकिस्तानी टीम 77 ओवर में 261 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को दिन की शुरुआत में 419 रनों की जरूरत थी और उसके हाथ में नौ विकेट थे।

इमाम-उल-हक (49) अपने स्कोर में केवल तीन रन जोड़ सके और रमेश मेंडिस ने उन्हें आउट कर दिया। जिससे श्रीलंका को दिन की शुरुआती सफलता मिल गई। इसके बाद बाबर आजम (81) और मोहम्मद रिजवान (37) ने 79 रनों की साझेदारी करके श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ाईं लेकिन 23 ओवर के बाद श्रीलंका ने फिर से मैच में वापसी की और  प्रभात जयसूर्या ने रिजवान को आउट करके इस साझेदारी का अंत कर दिया।

इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान की पारी बिखर गई। जयसूर्या ने 66 वें ओवर में बाबर आज़म को आउट करके अपनी टीम के लिए डील को सील कर दिया और आखिरकार पाकिस्तानी टीम 261 रन पर आउट हो गए। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इस टीम का काफी मज़ाक उड़ा रहे हैं।

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से मीम्स औऱ ट्वीट बनाकर बाबर आज़म की टीम का मज़ाक उड़ा रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें