आकिब जावेद के बयान पर भड़के बाबर आज़म, पत्रकार से बात करते हुए बोले - 'पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए'

Updated: Tue, Sep 20 2022 12:02 IST
Babar Azam

एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान पर धीमी गति से बल्लेबाज़ी करने के कारण काफी अटैक हुए हैं। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि बाबर आज़म को सलामी बल्लेबाज़ी नहीं करनी चाहिए। हाल ही में आकिब जावेद ने भी पाकिस्तानी कप्तान के स्ट्राइक रेट पर तंज कसा था। ऐसे में अब खुद टीम के कप्तान ने सभी को करारा जवाब दिया है।

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले बाबर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान एक पत्रकार ने पाकिस्तानी कप्तान से आकिब जावेद का बयान सामने रखते हुए सवाल किया। पत्रकार ने पूछा- 'हाल में आकिब जावेद ने कहा कि जब कराची किंग में बाबर खेलते थे तब हम उन्हें आउट नहीं करते थे क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट स्लो होता था जिसका हमें फायदा मिलता था।'

बाबर आज़म ने पत्रकार का सवाल सुनकर बेहद ही शांत अंदाज में आकिब जावेद को करारा जवाब दिया। वह बोले, 'उनको लगता होगा कि मुझे आउट ना करें। यह अच्छी बात है। मुझे लगता है यहां पर जितना हम पाकिस्तान पर बात रखेंगे उतना अच्छा होगा। हर किसी का अपना ओपिनियन होता है। ना हम उनकी सुनते और ना ही हम बाहर की बातें अंदर लाते।'

उन्होंने अपनी बात आगे रखी। वह बोले, 'मुझे लगता है कि आप लोग बात करें, लेकिन जब आप स्पोर्ट्स प्लेयर के तौर पर इन चीजों से गुजरे हैं तब आपको पता होता है यह कितना मुश्किल है। ऐसे में पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए। मैं यह पूरी टीम के लिए कह रहा है। वो लोग क्या कह रहे हैं हमें इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता।

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि बाबर ने यह भी साफ कर दिया है कि पाकिस्तान की टीम ने बीते समय में पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, 'जब विकेट गिर जाती है तो इनिंग को आगे बढ़ाना होता है। हमने पावरप्ले में 50-60 रन भी बनाए हैं। मैं और रिज़वान यही कोशिश करते हुए कि गेम को डीप लेकर जाए। हर खिलाड़ी पर जिम्मेदारी होती है और हम अपना सौ प्रतिशत देते हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें