VIDEO: बाबर आजम ने दिया जवाब, बताया 'कुदरत के निज़ाम' का असर

Updated: Sat, Nov 12 2022 11:51 IST
Cricket Image for Babar Azam Responds To Qudrat Ka Nizaam Question (Babar Azam)

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जो हुआ है वो किसी चमत्कार से कम नहीं है। तमाम तरह की मुश्किलों के बावजूद आज पाकिस्तान क्रिकेट टीम फाइनल में है और वर्तमान समय में उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि वो वर्ल्ड कप जीत भी जाएंगे। 'कुदरत का निज़ाम' शब्द पाकिस्तान क्रिकेट से निकलकर सामने आया है जिसपर काफी बात हो रही है। इस बीच बाबर आजम ने इसी से जुड़े सवाल का जवाब दिया है।

बाबर आजम से सवाल पूछा गया, 'आपने सुना होगा सब जगह बातें हो रही हैं कि ये तो कुदरत का निज़ाम है कि इस बार पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतेगा। जैसे नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया फिर तो और भी मोमेंटम बन गया कि ये तो वर्ल्ड कप पक्का पाकिस्तान का है। तो टीम में आप इस तरह (कुदरत का निज़ाम) की चर्चा करते हैं?'

बाबर आजम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'हमारा विश्वास ही यही है कि जो कुछ होता है वो अल्लाह की वजह से ही होता है। अल्लाह हमें मौका देता है लेकिन, हमारे हाथ में एफर्ट करना होता है। हम कोशिश करते हैं कि अपना बेस्ट दें। रिजल्ट अल्लाह के हाथ में है। जिस तरह अल्लाह ने हमें मौका दिया हमनें उसे ग्रैब किया है।'

बाबर आजम ने आगे कहा, 'हमें एक मौका मिला और हमनें उसका पूरा फायदा उठाया। हमने अच्छी तरह से चीजों को यूटिलाइज किया और मैच खेले। हम अल्लाह का शुक्र अदा करेंगे कि उन्होंने हमें फाइनल में पहुंचाया। इंशाअल्लाह फाइनल भी अल्लाह हमें जितवाएगा।' बता दें कि पाकिस्तान सुपर-12 में भारत और जिम्बाब्वे से अपने 2 लगातार मुकाबले हारकर लगभग वर्ल्ड कप से बाहर ही हो गई थी लेकिन, हालात ऐसे बने कि आज पाकिस्तान फाइनल में है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें