VIDEO : 'बस रोए नहीं बाबर लेकिन दर्द अनंत था', नहीं देखी होगी बाबर आज़म की ऐसी हालत

Updated: Sun, Aug 28 2022 21:34 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 के अहम मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बल्ले से फ्लॉप साबित हुए। बाबर से पाकिस्तानी फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो 9 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। बाबर आउट होने के बाद काफी निराश मुद्रा में पवेलियन जाते दिखे। हालांकि, पाकिस्तानी पारी के दौरान एक वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 

इस वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को काफी निराश देखा जा सकता है। बाबर को शायद ही आपने कभी ऐसी हालत में देखा होगा। भारत के खिलाफ फ्लॉप होने का दर्द उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो में बाबर को देखकर ऐसा लगेगा कि वो बस रो नहीं रहे हैं लेकिन उनके अंदर बहुत दर्द छिपा हुआ है।

अगर आपने ये वीडियो नहीं देखा है तो आप नीचे देख सकते हैं। बाबर का ये वीडियो देखकर फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने इससे पहले बाबर को इस हालत में कभी नहीं देखा था। वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम इस मैच में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.5 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

पाकिस्तान के लिए इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। हालांकि, उनकी ये पारी भी काफी धीमी गति से आई। हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट होने से पहले रिजवान ने 42 गेंदों में 43 रन बनाए। अगर वो ये पारी ना खेलते तो शायद पाकिस्तान की टीम 120 रन भी ना बना पाती। भारत को 149 रनों का लक्ष्य मिला है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में क्या पाकिस्तानी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज़ों को 148 से पहले रोक पाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें