विराट कोहली की मदद से संवरा है बाबर आज़म का करियर, नंबर वन बनने के बाद खुद कबूली बात
कप्तान बाबर आजम के तूफानी शतक के दम पर पाकिस्तान ने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में शतक लगाने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म की चौतरफा तारीफ हो रही है।
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को पछाड़कर नंबर वन बनने वाले इस स्टार खिलाड़ी ने पाकिस्तान की जीत के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। बाबर आज़म ने कहा है कि विराट कोहली ने उनको अच्छा क्रिकेटर बनने में मदद की है।
बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद कहा, 'मैंने विराट कोहली के साथ एक बार बात की थी और उन्होंने मुझे नेट प्रैक्टिस को भी मैच की ही तरह सीरियस लेने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि अगर तुम नेट्स में खराब शॉट खेलकर आउट होते हो तो मैच में भी वही गलती दोहराओगे और विराट की इस सलाह ने मेरी बहुत मदद की।'
आपको बता दें कि बुधवार को बाबर भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। उस दिन ही उन्होंने यह रिकॉर्डतोड़ पारी भी खेली थी।