Babar Azam जिम्बाब्वे के खिलाफ भी हुए 0 पर आउट, T20I में तोड़ दिया शाहीद अफरीदी का रिकॉर्ड

Updated: Wed, Nov 19 2025 09:27 IST
Image Source: X.com/Twitter

Pakistan vs Zimbabwe T20I Tri Series: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) मंगलवार (18 नवंबर) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले मे फ्लॉप रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर ने 3 गेंदों का सामना किया औऱ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें ब्रैड इवांस ने एलबीडबल्यू आउट किया। 

टी-20 इंटरनेशनल में 125 पारी में नौंवी बार बाबर 0 पर आउट हुए हैं। बतौर पाकिस्तान इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार आउट होने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी (8 बार) को पीछे छोड़ा। 10-10 बार के साथ सैम अयूब और उमर अकमल संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। 

बता दें कि पिछली छह टी-20 इंटरनेशनल पारियों में वह तीसरी बार 0 पर आउट हुए हैं। 

पाकिस्तान के लिए T20I में सबसे ज़्यादा 0 पर आउट

10 - सैम अयूब (50 पारी)

10 - उमर अकमल (79 पारी)

9* - बाबर आज़म (125 पारी)

8 - शाहिद अफ़रीदी (90 पारी)

7 - कामरान अकमल (53 पारी)

7 - मोहम्मद हफ़ीज़ (108 पारी)

7 - मोहम्मद नवाज़ (57 पारी)

31 वर्षीय बाबर ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़ा था। उनके बल्ले से 807 दिनों और 83 इंटरनेशनल पारियों के बाद कोई शतक आया था। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पाकिस्ता ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जिसमें ब्रायन बेनेट ने 48 रन, कप्तान सिकंदर रजा ने नाबाद 34 रन औऱ तदिवानाशे मारुमानी ने 30 रन की पारी खेली। 

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट, अबरार अहमद,सैम अयूब, शाहीन अफरीदी और सलमान मिर्जा ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में पाकिस्तान ने 4 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की। जिसमें फखर जमान ने 44 रन, उस्मान खान ने नाबाद 37 रन और नवाज ने नाबाद 21 रन की ताबड़तोड़ा पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें