VIDEO: बाबर आज़म ने फेंक दिया बैट और क्रीज़ में ही हो गए 'फ्रीज़', आउट होने के बाद उतर गया बाबर का चेहरा
Babar Azam in Shocked after getting out: न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (14 फरवरी) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच में पाकिस्तान की हार का कारण उनके बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा।
इस अहम मैच में फैंस को पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी इस मैच में फ्लॉप रहे और आउट होने के बाद तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट कैसे हो गए। इस महत्वपूर्ण मैच में वो 34 गेंदों पर केवल 29 रन ही बना पाए। ये अहम पल 12वें ओवर में आया जब न्यूजीलैंड के नाथन स्मिथ ने अपने पहले ही ओवर में उन्हें आउट कर दिया।
बाबर ने एक अच्छी लेंथ वाली गेंद को सीधे मैदान पर मारने की कोशिश की लेकिन उनका ये शॉट हवा में था और सीधा नाथन स्मिथ के हाथों में चला गया। स्मिथ ने अच्छे रिफ्लेक्स दिखाते हुए इस कैच को लपक लिया और बाबर आज़म की सिट्टी पिट्टी गुल कर दी। बाबर को कुछ सेकेंड के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं और उन्होंने क्रीज़ में ही अपना बैट फेंक दिया। उनका चेहरा सारी कहानी बयां करने के लिए काफी था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवर में 242 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। फखर जमान (10), बाबर आजम (29) औऱ सऊद शकील (8) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान औऱ सलमान आगा ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। रिजवान ने 76 गेंदों में 46 रन औऱ सलमान आगा ने 65 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। इसके अलावा तैय्यब ताहिरस ने 33 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। कीवी टीम के लिए 58 गेंदों में 57 रन और 64 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 74 गेंदों में 48 रन और केन विलियमसन ने 49 गेंदों में 34 रन बनाए।