WATCH: बाबर आजम की टुक-टुक पारी गिलक्रिस्ट को भी नहीं आई पसंद, ऑन-एयर ही दे दिया Reality Check
बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स की जीत के बावजूद बाबर आजम की पारी चर्चा में रही। बाबर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाज़ी एडम गिलक्रिस्ट को रास नहीं आई। ऑन-एयर कमेंट्री के दौरान गिलक्रिस्ट ने बाबर की अप्रोच पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें ज़्यादा जिम्मेदारी और इरादा दिखाने की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2025-26 में गुरुवार (1 जनवरी) को सिडनी सिक्सर्स की जीत के बावजूद बाबर आजम की पारी पर सवाल खड़े हो गए। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने 46 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट को खास पसंद नहीं आई।
बाबर ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया और 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट 126 के आसपास रहा। सिक्सर्स ने यह मुकाबला 19.1 ओवर में पांच गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत लिया, जिसमें अंत के ओवरों में जोएल डेविस की 15 गेंदों पर 34 रन की तेज पारी निर्णायक साबित हुई।
मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने बाबर की धीमी बल्लेबाज़ी पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि बाबर पावर-हिटर नहीं हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा प्रो-एक्टिव होना होगा। गिलक्रिस्ट के मुताबिक सिर्फ रन प्रति गेंद की सोच रखना और सारा दबाव दूसरे बल्लेबाज़ पर डाल देना सही तरीका नहीं है।
Also Read: LIVE Cricket Score
यह बाबर आज़म के टी20 करियर का 97वां अर्धशतक जरुर रहा, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाज़ी की रफ्तार को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं। वहीं, 7 जनवरी से शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए भी पाकिस्तान टीम में बाबर को जगह नहीं दी गई है। ऐसे में एशिया कप 2025 के बाद अब इसी साल फरवरी-मार्च में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़ा होता नजर आ रहा है।