PAK vs ENG Final : हार के बाद बाबर आज़म ने की गेंदबाज़ों की तारीफ, बोले- 'शाहीन की चोट ने हमें पीछे धकेला'

Updated: Sun, Nov 13 2022 17:44 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने रविवार (13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट के हराकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस बार खिताब जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली दूसरी टीम भी बन गई। 2019 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की ही तरह इस मैच में भी बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम के लिए हीरो साबित हुए।

स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को एक और वर्ल्ड कप जितवा दिया। वहीं, इस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म काफी निराश दिखे लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाज़ों की तारीफ भी की। बाबर ने कहा कि उनकी गेंदबाजी लाइनअप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी लाइनअप्स में से एक है।

मैच के बाद बाबर ने कहा, 'इंग्लैंड को बधाई, उन्होंने अच्छा संघर्ष किया। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ, हर मैदान पर अच्छा समर्थन मिला। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद। मैंने लड़कों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा था, लेकिन हम 20 रन कम रह गए। इसके बाद लड़कों ने गेंद से अच्छा संघर्ष किया। हमारी गेंदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है। दुर्भाग्य से शाहीन की चोट ने हमें निराश किया, लेकिन ये खेल का हिस्सा है।'

Also Read: LIVE अपडेट्स (T20 WC 2022 Final) - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

बाबर की टीम के लिए फाइनल खेलना वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं था क्योंकि समय-समय पर उन्हें किस्मत का साथ मिला और हैरानी की बात ये रही कि पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ इस वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में टॉप-15 में भी नहीं था लेकिन इसके बाद भी वो फाइनल खेले।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें