Babar Azam ने एक हाथ से लपका करिश्माई कैच, Samarawickrama की पारी एक झटके में हो गई खत्म; VIDEO

Updated: Tue, Nov 11 2025 23:37 IST
Image Source: X

Babar Azam One Handed Catch: रावलपिंडी वनडे में पाकिस्तान की फील्डिंग के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जिसे देख सब हैरान रह गए। सदीरा समरविक्रमा को आउट करने के लिए बाबर आज़म ने स्लिप में दाईं तरफ उड़कर एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़ा। उनका फुल-स्टे्रच डाइव फैंस के लिए विजुअल ट्रीट बन गया और यह कैच कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रावलपिंडी में मंगलवार, 11 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले वनडे में बाबर आज़म ने बल्ले से भले बड़ी पारी न खेली हो, लेकिन स्लिप में उनका जबरदस्त कैच मैच का हाईलाइट बन गया। श्रीलंका की पारी में 27वें ओवर की चौथी गेंद हरीस रऊफ ने ऑफ स्टंप के बाहर से एंगल बनाते हुए डाली। सदीरा समरविक्रमा ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन मोटा एज लगकर गेंद तेज़ी से स्लिप की ओर गई। बाबर ने दाईं दिशा में फुल डाइव लगाते हुए एक हाथ से गेंद को हवा में ही लपक लिया। मैदान पर खिलाड़ी हैरान रह गए और स्टेडियम में तुरंत शोर गूंज उठा। 

VIDEO:

इस कैच ने श्रीलंका की पारी को तगड़ा झटका दिया और अच्छा खेल रहे समरविक्रमा(39 रन) के रुप में टीम को 147 पर चौथा झटका लग गया। वहीं, इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए थे। सैम अयूब (6) और रिज़वान (5) जल्दी आउट हुए, जबकि फखर जमान (32) और बाबर आज़म (29) शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

इसके बाद सलमान आगा ने जिम्मेदारी संभाली और 87 गेंदों में नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ हुसैन तलत ने 62 रन बनाए और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रन की बड़ी साझेदारी हुई। आखिरी ओवरों में मोहम्मद नवाज़ ने 23 गेंदों में नाबाद 36 रन ठोककर स्कोर 299 तक पहुंचाया।

इस मैच के लिए टीमें
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जनिथ लियानागे, कामिन्दु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, असीथा फर्नांडो।

Also Read: LIVE Cricket Score

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, नसीम शाह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें