'मैं वो कप्तान कि तुम्हें', कप्तान बनते ही शादाब खान ने लिये बाबर आजम से मज़े; देखें VIDEO

Updated: Tue, Oct 03 2023 14:58 IST
Image Source: Google

Shadab Khan Video: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के मंगलवार (3 अक्टूबर) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricet World Cup 2023) से पहले एक वार्मअप मैच (World Cup Warm Up Match) खेला जा रहा है जो कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में पाकिस्तान टीम की अगुवाई टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) कर रहे हैं क्योंकि इस मैच में बाबर आज़म को आराम दिया गया है। 

जैसा कि हमने आपको बताया इस मैच में पाकिस्तान टीम की कमान शादाब खान के हाथों में हैं और वह टॉस करने मैदान पर भी आए। इसी बीच उन्होंने बाबर आज़म खेलेंगे या नहीं, इस पर जानकारी देते हुए एक ऐसा बयान दिया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, शादाब खान ने यहां टॉस के बाद बाबर आज़म को रेस्ट दिया गया है यह जानकारी दी।

इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह कहा कि 'मैं कप्तान हूं। मैं एक ऐसा कप्तान हूं कि उन्हें मैदान पर आना होगा और फील्डिंग भी करनी पड़ेगा और पानी भी पिलाना होगा।' शादाब के मुंह से निकले यह शब्द सुनकर मैदान पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके और खिलखिलाकर हंसते नजर आए। यही वजह है सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read: Live Score

बात करें अगर पाकिस्तान के बीते समय में प्रदर्शन की तो टीम के तौर पर वह बहुत खास नहीं कर सके हैं। एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी, वहीं पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपना पहला वॉर्मअप मैच जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था वह भी गंवाया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम स्कोरबोर्ड पर 346 रनों का लक्ष्य टांगकर भी हार गई थी, ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वॉर्मअप मैच में हराकर अपनी खोई लय वापस पाना चाहेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें