इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, कोरोना पॉजिटिव पाए गए पंत और अन्य 4 आइसोलेट

Updated: Thu, Jul 15 2021 20:46 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को पुष्टि की है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ट्रेनिंग सहायक एवं नेट गेंदबाज दयानंद गरानी इंग्लैंड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी कर कहा, "पंत जो ब्रेक के दौरान टीम होटल में नहीं रह रहे थे, वह आठ जुलाई को पॉजिटिव पाए गए। वह लक्षणरहित हैं और फिलहाल आईसोलेशन में है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगराई कर रही है। पंत दो आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।"

बोर्ड ने अन्य तीन सदस्यों को आइसोलेशन में रखा है जो गरानी के संपर्क में आए थे। बयान में कहा, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गेंदबाजी कोच बी. अरूण, विकेटकीपर रिद्धिदमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन की पहचान की है जो गरानी के संपर्क में आए थे। गरानी 14 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए थे। चारों को 10 दिनों तक आईसोलेशन में रखा गया है।"

भारतीय टीम को इंग्लैंड टीम के साथ चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम 20 जुलाई को काउंटी एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें