T20I में हो गया गज़ब! सुपर ओवर में बिना रन बनाए ऑल आउट हो गई बहरीन की टीम; नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ही नए रिकॉर्ड बनते हैं। मलेशिया में खेली जा रही ट्राई-नेशनल टी20 सीरीज (Malaysia Tri Nation T20I Series) के पांचवें मुकाबले में भी ऐसा ही देखने को मिला। ये मुकाबला हांग कांग (Hong Kong) और बहरीन (Bahrain) की टीम के बीच बीते शुक्रवार, 14 फरवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया था, जहां वो हो गया जो टी20 इंटरनेशनल में आज तक देखने को नहीं मिला था। दरअसल, यहां बहरीन की टीम हांग कांग के सामने टी20 मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेलने उतरी और बिना कोई रन बनाए ही ऑल आउट हो गई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। बहरीन की टीम टी20 क्रिकेट इतिहास की ऐसी पहली टीम बन गई है जो कि एक सुपर ओवर मैच में बिना कोई भी रन बनाए ऑल आउट हुई। आपको बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार जब भी किसी मैच में नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला जाता है तो एक टीम की तरफ से सिर्फ दो बैटिंग जोड़ी ही खेल पाती है। यानी अगर एक टीम को दो खिलाड़ी आउट हो गए तो उनकी पारी समाप्त।
ऐसा ही शुक्रवार को हांग कांग और बहरीन के मैच में हुआ। इन दोनों ही टीमों ने 20 ओवर में एक बराबर यानी 129 रन बनाए थे जिसके बाद बहरीन को सुपर ओवर में पहले बैटिंग करने आना पड़ा। यहां उनके लिए कैप्टन अहमर बिन नासिर और आसिफ अली पारी की शुरुआत करने उतरे, वहीं दूसरी तरफ से हांग कांग के लिए एहसान खान बॉलिंग करने आए।
हांग कांग के बॉलर ने गज़ब गेंदबाज़ी की और दूसरी ही बॉल पर विपक्षी कैप्टन नासिर को कैच आउट कराके जीरो के स्कोर पर पवेलियन भेज लिया। इस झटके से टीम उभर पाती की अगली ही बॉल पर एहसान खान ने नए बल्लेबाज़ सोहेल अहमद को भी फंसा लिया और पहली ही बॉल पर आउट कर डाला। इस तरह बहरीन की टीम सुपर ओवर में सिर्फ तीन बॉल खेलकर अपने दोनों विकेट खो बैठी और सुपर ओवर में बिना एक रन बनाए ऑल आउट होने वाली टी20 इतिहास की पहली टीम बन गई। यही वजह है अब ये मैच सुर्खियों में है।
गौरतलब है कि सुपर ओवर मैच में मिले 1 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांग कांग के लिए सलामी बैटर बाबर हयात ने अब्दुल अब्बासी की तीसरी गेंद पर विनिंग शॉट खेला और एक रन लेकर अपनी टीम के लिए जीत हासिल कर ली।
ये भी जान लीजिए कि हांग कांग और बहरीन के बीच खेला गया मुकाबला मेंस टी20 इंटरनेशनल का 33वां मैच था जिसका नतीजा सुपर ओवर द्वारा निकाला गया। दिलचस्प बात ये भी है कि यह पहली बार था जब बहरीन सुपर ओवर में हार गया हो, इससे पहले वो दो बार सुपर ओवर खेलते हुए जीत हासिल कर चुके हैं। बहरीन के पास कतर, संयुक्त राज्य अमेरिका और कुवैत के साथ एसोसिएट देशों के बीच सबसे अधिक T20I सुपर ओवरों में भाग लेने का संयुक्त रिकॉर्ड है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर पूरे मुकाबले की तो कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए पांचवें टी20 मैच में हांग कांग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। इसके जवाब में बहरीन ने भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए। इसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला गया जिसमें बहरीन की टीम बिना स्कोर किए तीन बॉल पर ऑल आउट हो गई और फिर हांग कांग ने आसान जीत हासिल कर ली।