बॉल बॉय का कमाल! UP T20 में बाउंड्री के बाहर लपका ग़ज़ब का कैच, दर्शकों ने भी किया सलाम; देखिए VIDEO
UP T20 2025 Ball Boy Stunning Catch: यूपी टी20 लीग 2025 के लखनऊ फॉल्कंस और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने सबका दिल जीत लिया। जब मैदान के खिलाड़ी जूझ रहे थे, तभी बाउंड्री पर तैनात एक छोटे से बॉल बॉय ने ग़ज़ब का लो कैच पकड़कर सबको चौंका दिया।
लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम बी ग्राउंड में मंगलवार (19 अगस्त) को यूपी टी20 लीग 2025 लीग का 5वां मुकाबला खेला गया, जिसमें मेरठ मेवरिक्स और लखनऊ फॉल्कंस आमने-सामने थे। लेकिन इस मैच में असली शोस्टॉपर कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि एक बॉल बॉय बना।
दरअसल, दूसरी पारी के दौरान लखनऊ फॉल्कंस का एक बल्लेबाज गेंद को हवा में उड़ा बैठा। गेंद सीधे डीप मिड-विकेट की ओर बाउंड्री पार करती हुई गई और छक्के में तब्दील हो गई। लेकिन जैसे ही गेंद बाउंड्री के बाहर जमीन छूने ही वाली थी, वहीं मौजूद एक बॉल बॉय ने झुककर ग़ज़ब का लो कैच पकड़ लिया। स्टेडियम में बैठे दर्शक तालियां बजाने लगे और यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
VIDEO:
मैच की बात करें तो मेरठ मेवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर केवल 150 रन बनाए। कप्तान रिंकू सिंह, जिन्हें हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में चुना गया है, एक बार फिर फ्लॉप रहे और 19 गेंदों पर सिर्फ 23 रन ही बना पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फॉल्कंस की शुरुआत शानदार रही। अराध्या यादव (66 रन) और मोहम्मद सैफ (55 रन) की जबर्दस्त पारियों की बदौलत फॉल्कंस ने यह मैच 9 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
कुल मिलाकर, जहां मैदान पर लखनऊ फॉल्कंस ने जीत दर्ज की, वहीं मैदान के बाहर बॉल बॉय का कैच इस मैच की असली हाइलाइट बन गया।