VIDEO: BBL मैच में आ गए मज़े ही मज़े, जैक एडवर्ड्स के हाथों से फिसल गई बॉल
बिग बैश लीग (BBL) अपने रोमांचक क्रिकेट के साथ-साथ अनोखे और मनोरंजक पलों के लिए भी जानी जाती है और हाल ही में ऐसा ही एक मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला जब सिडनी सिक्सर्स के ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स अनजाने में सुर्खियों में आ गए। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान एडवर्ड्स गेंदबाज़ी के लिए रन-अप ले रहे थे, तभी अचानक गेंद उनके हाथ से पूरी तरह फिसल गई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सही एक्शन में फेंके जाने के बजाय एडवर्ड्स की गेंद पिच पर लुढ़कती हुई बल्लेबाज़ तक पहुंची। इस अजीब लेकिन हल्के-फुल्के पल ने मैदान पर मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। बल्लेबाज़, अंपायर और यहां तक कि कमेंटेटर्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। खुद जैक एडवर्ड्स भी गेंद उठाते समय मुस्कुराते हुए नज़र आए। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
कुछ सेकंड की रुकावट के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ और एडवर्ड्स ने बिना किसी परेशानी के अपना ओवर पूरा किया। इसी बीच, महिला बिग बैश लीग (WBBL) में भी कुछ दिन पहले एक मुकाबला बेहद विवादास्पद और चौंकाने वाले अंदाज़ में खत्म हुआ, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया। शुक्रवार, 28 नवंबर को एडिलेड ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया मैच लगातार बारिश से प्रभावित रहा और अंत में इसे सिर्फ पांच ओवर प्रति पारी का कर दिया गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
थंडर जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तब उन्हें 13 गेंदों में महज़ तीन रन चाहिए थे। इसी दौरान हल्की बूंदा-बांदी शुरू हुई और अंपायरों ने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेज दिया। दिलचस्प बात ये रही कि इससे पहले दिन में इससे ज्यादा बारिश के बावजूद खेल जारी रखा गया था, जिससे “नो रिजल्ट” के फैसले पर सवाल उठने लगे। ऑन-फील्ड कमेंटेटर्स ने भी इस निर्णय को खेल के लिए निराशाजनक बताया।