VIDEO: साजिद खान की आंधी में उड़े बांग्लादेशी, विकेट लेने के बाद बन जाते हैं शिखर धवन

Updated: Tue, Dec 07 2021 17:37 IST
BAN v PAK Sajid Khan

Bangladesh vs Pakistan: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा। बारिश की लुका-छिपी के बीच पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने घातक गेंदबाजी की। 28 साल के स्पिन गेंदबाज साजिद खान ने बांग्लादेशी टीम की कमर तोड़ते हुए हुए 6 विकेट झटके। 

वहीं विकेट लेने के बाद साजिद खान का सेलिब्रेशन देखने लायक था। साजिद खान विकेट लेने के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन के अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए थे। शिखर धवन जब भी मैदान पर अपनी फील्डिंग के दौरान कोई करिश्मा करते हैं तब अक्सर उन्हें अपनी जांघों पर टैप करते हुए पंजाबी अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए देखा गया है।

शिखर धवन के ही अंदाज में साजिद खान भी विकेट लेने के बाद वैसा ही जश्न मनाते हुए नजर आए थे। वहीं साजिद खान का लुक भी कुछ हद तक शिखर धवन की ही याद दिला रहा था। बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए हैं।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन 76 कप्तान बाबर आजम ने बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए। इस टेस्ट मैच के 4 दिन गुजर चुके हैं ऐसे में इस मुकाबले में कोई नतीजा निकले इस बात की संभावना ना के बराबर है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें