VIDEO: एंड्रयू टाई बीच मैदान करने लगे थे उल्टी, फिर भी नहीं रोकी गेंदबाजी

Updated: Wed, Aug 04 2021 13:08 IST
Image Source: Youtube

BAN vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान मैदान पर पूरी तरह से असहज नजर आए। अपने 4 ओवर के पूरे कोटे की आखिरी गेंद फेंकने से ठीक पहले अचानक एंड्रयू टाई की तबियत बिगड़ गई और उन्होंने मैदान पर ही उल्टी करना शुरू कर दिया।

यह घटना पारी के 18.5 ओवर के दौरान हुई जब एंड्रयू टाई को मैदान पर उल्टी होने लगी। ओवर की पांच गेंद फेंकने के बाद अचानक वह असहज महसूस करने लगे थे। एंड्रयू टाई के चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वह काफी ज्यादा दिक्कत में हैं। हालांकि, उल्टी होने के बावजूद एंड्रयू टाई मैदान से बाहर नहीं गए और उन्होंने अंतिम गेंद फेंकी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस पूरे मैच के दौरान एंड्रयू टाई ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 22 रन दिए। अपने इस शानदार स्पेल में उन्होंने नुरुल हसन को आउट कर एक विकेट भी चटकाया था। ढाका के मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 23 रन से हरा दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कंगारुओं के सामने उन्होंने 131 रन बनाए। 131 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 20 ओवर में 108 रन पर ही ढेर हो गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें