कनाडा की टीम से भी पीछे हुई ऑस्ट्रेलिया, टी-20 इंटरनेशनल में बनाया सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
बांग्लादेश ने शुक्रवार (6 अगस्त) को शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सीरीज में मात दी है।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते वक्त 4 विकेट के नुकसान पर 117 रनों पर थी और ऐसी उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया ये मैच शायद जीत जाए लेकिन अंत मे उन्हें 10 रनों की हार मिली।
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड कायम कर लिया है। मेंस टी-20 में 4 या उससे कम विकेट गिर जाने के बाद किसी कम लक्ष्य को ना पाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है।
पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था जो साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 158 रनों का पीछा कर रही थी लेकिन 150-4 विकेट होने के बावजूद वो लक्ष्य को नहीं पा सकी।
तीसरे नंबर पर भारत का नाम आता है। साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में भारतीय टीम 168 रनों के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई जब टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन था।
इस लिस्ट में चौथे पर कनाडा का नाम है। आयरलैंड के खिलाफ साल 2013 में कनाडा की टीम 169 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और टीम का स्कोर 166 पर 3 विकेट ही था।
पांचवे स्थान की बात करे तो साउथ अफ्रीका की टीम भी साल 2013 में पाकिस्तान के सामने नतमस्तक हुई है। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम के 170 के स्कोर पर 4 विकेट ही गिरे थे और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।