BAN vs AUS: बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 में शर्मनाक तरीके से कंगारूओं को चटाई धूल, 5 विकेट से हराया
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच ढाका के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही और उन्होंने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए। आखिरकार संघर्ष करते हुए उन्होंने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। टीम के लिए मिशेल मार्श एक बार फिर वरदान साबित हुए और उन्होंने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोइसेस हेनरिक्स ने 25 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टीककर नहीं खेल पाया।
बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। शोरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट हासिल किए। इन दो गेंदबाजों के अलावा मेहदी हसन और शाकिब अल हसन के खाते में एक-एक विकेट गया।
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत रही और टीम ने 21 रन के स्कोर पर ही 2 विकेट खो दिए। इसके बाद शाकिब अल हसन(26) और मेहदी हसन(23) ने पारी को संभाला। बाद में अफीफ हुसैन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत के दरवाजे तक ले गए। विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हुसैन ने भी 22 रनों की शानदार पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड,एश्टन एगर, एडम जाम्पा और एंड्रयू टाई ने एक-एक विकेट हासिल किया।