BAN vs NZ: तीसरे टी-20 में बांग्लादेश को मिली शर्मनाक हार, कीवियों के आगे 76 रनों पर हुए ढेर
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 52 रनों से हरा दिया।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। टीम के लिए हेनरी निकोल्स ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टॉम ब्लंडेल ने 30 रनों का योगदान दिया। सभी कीवी बल्लेबाजों को एक अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान और महेदी हसन ने एक-एक चटकाने का कारनामा किया।
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम सही से नहीं खेल पाई और 19.4 ओवरों में 76 रनों पर ही ढेर हो गई। मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। बांग्लादेश के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन जाते रहे और टीम लक्ष्य से 52 रन दूर रह गई।
न्यूजीलैंड की ओर से अजाज पटेल ने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा कोले मौकोन्ची के खाते में 3 विकेट गया। रचनि रवींद्र, स्कॉट कुग्लाइन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के खाते में एक-एक विकेट गया।
मैच में न्यूजीलैंड की ओर से 4 विकेट चटकाने वाले अजाज पटेल को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।