VIDEO ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने मिलकर इस जेंटलमैन गेम पर लगाया कलंक, बैनक्रॉफ्ट और स्मिथ ने गेंद से की छेड़छाड़

Updated: Sun, Mar 25 2018 02:19 IST

25 मार्च, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसके क्रिकेट को पूरी तरह से शर्मसार कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने मिलकर इस जेंटलमैन गेम पर कलंक लगा दिया है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट और कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार कर लिया है कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट  ने गेंद से छेड़खानी करी है। 

बॉल टैंपरिंग करने की कोशिश में फंस सकता है ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज, लाइव मैच में किया ऐसा VIDEO

आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बैनक्राफ्ट को टेलीविजन कैमरों ने गेंद पर कुछ पीली चीज लगाते हुए पकड़ा था जिसके बाद से ऐसे कयास लग रहे थे कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने बॉल टैंपरिंग करने की कोशिश की है। मैच के बाद स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने इस बात को स्वीकार कर लिया और साथ ही कहा कि इसमें टीम के सभी लोग शामिल थे। इसके साथ साथ बैनक्राफ्ट ने कहा, ‘मैं गलत समय पर गलत जगह पर खड़ा था। मैं यहां (संवाददाता सम्मेलन में) आना चाहता था क्योंकि मैं अपने कृत्य के लिए जवाबदेह होना चाहता हूं।’

स्मिथ ने कहा कि उन्होंने बैनक्रॉफ्ट के इस बारे में बात की थी (जेब में टेप लेकर जाने के बारे में) और टीम में बड़े लोग इस बारे में हमेशा से जानते थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें