बॉल टैंपरिंग करने की कोशिश में फंस सकता है ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज, लाइव मैच में किया ऐसा VIDEO

Updated: Sat, Mar 24 2018 19:46 IST

24 मार्च, केपटाउन (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन बैन्क्रॉफ्ट एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं।  लाइवस्कोर

केपटाउन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तो उसी दौरान फील्डिंग करने के क्रम में कैमरन बैन्क्रॉफ्ट का एक वीडियो फुटेज सोशल नेटवर्क पर वायरल हुआ जिसमें वो अपने हाथ में कुछ अजीब सी चीज को अपने पैंट के अंदर छुपाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो को देखकर ऐसा प्रतित हो रहा है कि शायद कैमरन बैन्क्रॉफ्ट उस चीज को गेंद पर लगाकर उसकी गेंद को खराब करने की कोशिश करेगें।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

हालांकि जब इस वीडियो फुटेज को देखकर अंपायर ने उनके बात की तो उन्होंने ऐसी किसी भी चीज को अपने पास रखने से मना कर दिया है और साथ ही बॉल टैंपरिंग की संभावनाओं को नकार दिया है।

लेकिन वीडियो फुटेज में यह साफ पता चल रहा है कि कैमरन बैन्क्रॉफ्ट के पास पीले रंग का चीज हाथ में थी जिसे वो पैंट के अंदर छुपा रहे हैं।

यहां तक कि डेल स्टेन ने भी ट्विटर फोटो पोस्ट कर बॉल टैंपरिंग की संभावना जाहीर करी है। हालांकि इस बारे में कमेंटेटर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना है कि इस मसले पर आगे क्या - क्या खबर सामने आती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें