पाकिस्तान सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की हुई घोषणा, इन 14 खिलाड़ियों को मिला मौका

Updated: Thu, Nov 14 2019 15:09 IST
Google Search

कैनबरा, 14 नवंबर| सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। बैनक्रॉफ्ट को इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टूर मैच में ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में भी जगह मिली थी।

 

जोए बर्न्सी को भी टीम में जगह मिली है। इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन सलामी बल्लेबाज- डेविड वार्नर, बर्न्सं और बैनक्रॉफ्ट हो गए हैं।

विल पुकोव्स्की ने अपने आप को मानसिक परेशानी के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया था, इसलिए ट्रेविस हेड पर टीम के मध्य क्रम की जिम्मेदारी होगी।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मुख्य चयनकर्ता ट्रेविस हेड के हवाले से लिखा है, "ट्रेविस हेड ने कुछ सप्ताह पहले बहुत अच्छी टीम न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शानदार शतक जमाया था। वह साथ ही पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन का विकल्प भी मुहैया कराते हैं।"

एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा रहे उस्मान ख्वाजा को टीम से बाहर जाना पड़ा है। ख्वाजा का घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में भी प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 11.8 की औसत से रन बनाए थे।

ख्वाजा के जाने से यह तय माना जा रहा है कि नंबर-3 पर मार्नस लाबुशाने आएंगे।

टीम : टिम पेन (कप्तान), मिशेल नेसेर, जेम्स पैटिनसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, कैमरू बैनक्रॉफ्ट, जोए बर्न्सन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुस्शाने, नाथन लॉयन।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें