बांग्लादेश की बैटिंग ताकत को ध्यान में रखते हुए हरभजन को चुना गया-संदीप पाटिल

Updated: Wed, May 20 2015 16:43 IST

मुम्बई, 20 मई (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने आज कहा कि बाग्लादेश दौरे के लिए जरूरत के हिसाब से टीम चुनी गई है। उन्होने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ हरभजन पर चर्चा हुई और स्पिनर पर भी चर्चा हुई। बांग्लादेश की टीम में बांए हाथ के बल्लेबाज हैं, इसलिए हरभजन को चुना गया।


ये भी पढ़े ⇒भारतीय टीम में हरभजन की वापसी पर उठे सवाल

हमने किसी तरह के भावात्मक लगाव का सहारा नहीं लिया, सिर्फ परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया है। भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। पिछले 2 साल में हमने युवा क्रिकेटरों को बहुत मौके दिए हैं।

आखिरी 11 का सेलेक्शन कप्तान औऱ टीम मैनेजमेंट की जिम्मेदारी होती है। हमारा काम सिर्फ 15 खिलाड़ियों की टीम चुनना होता है। किसी प्लेयर ने न बीसीसीआई को फोन किया न मुझे। मो. शमी के अलावा सभी खिलाड़ी फिट हैं। संदीप पाटिल ने कहा कि युवराज सिंह के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।

हरभजन को खासतौर पर बांग्लादेश की बैटिंग ताकत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस टीम में बाए हाथ के बल्लेबाज हैं। कप्तान विराट कोहली से भी इस बारे में काफी बात की गई। इस लिहाज से हमने ये फैसला लिया है।

वहीं, बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हमने 2 बेस्ट टीमें चुनी हैं। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। पाक सीरीज पर ठाकुर ने कहा कि एफटीपी के हिसाब से दिसंबर में भारत पाक सीरीज दुबई में होनी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से मेरी और जगमोहन डालमिया जी से बात हुई है। इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है, बातचीत हो रही है।

टीम इंडिया के कोच के मुद्दे पर ठाकुर ने कहा कि तलाश जारी है जो टीम को सही दिशा में ले जा सके। हम क्रिकेटरों की बेहतरी के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटरों की सेवाएं भी लेना चाहते हैं। ठाकुर ने ये भी कहा कि लंबे समय से मांग थी कि मीडिया के साथ चर्चा हो, आपकी वो मांग हमने पूरी की।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें