आरसीबी को मिली IPL 2019 की पहली जीत, कोहली-डी विलियर्स के दम पर पंजाब को 8 विकेट से रौंदा

Updated: Sat, Apr 13 2019 23:42 IST
© IANS

13 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। कप्तान विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के शानदार अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 28वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बैंगलोर ने इस आईपीएल सीजन में पहली जीत हासिल कर ली है। वहीं पंजाब की 8 मैचों में चौथी हार है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को विराट कोहली और पार्थिव पटेल की ओपनिंग जोड़ी ने धमादेकार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट लिए 3.5 ओवर में 43 रन जोड़े। अश्विन ने पार्थिव को अपना शिकर बनाकर ये साझेदारी तोड़ी। इसके बाद विराट कोहली ने एबी डी विलियर्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। बैंगलोर को दूसरा झटका कोहली के रूप में लगा। उन्होंने 53 गेंदों में 8 चौकों की मद से 67 रन की पारी खेली। वहीं एबी डी विलियर्स ने 38 गेंदों में 5 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। 

पंजाब के लिए कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया। 

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने  क्रिस गेल (नाबाद 99) के ताबड़तोड़ अर्धशतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। गेल ने अपनी पारी में 64 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों के अलावा पांच छक्के मारे। उनके अलावा पंजाब का कोई और बल्लेबाज उनके साथ दूसरे छोर पर टिक नहीं सका और न ही तेजी से रन बना सका। 

बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने दो विकेट,वहीं मोहम्मद सिराज और मोइन अली ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें