2nd Test: 6 बल्लेबाजों ने ठोके अर्धशतक, श्रीलंका ने बनाया 531 रन का स्कोर, जवाब में बांग्लादेश की खराब शुरूआत

Updated: Sun, Mar 31 2024 17:32 IST
Image Source: Google

Bangladesh vs Sri Lanka 2nd Test Day 2: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी 476 रन पीछे है।

 

बांग्लादेश को पहली पारी में एकमात्र झयका महमूदुल हसन जॉय के रूप में लगा, जो 21 रन बनाकर लाहिरू कुमारा का शिकार बने।  दिन का खेल खत्म होने पर जाकिर हसन (28) और ताइजुल इस्लाम (0) नाबाद पवेलियन लौटे।

दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन से आगे बल्लेबाजी कनरे उतरी श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 531 रनों पर सिमट गई। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 93 रन की पारी खेली। इसके अलावा कामिन्दु मेंडिस ने नाबाद 92 रन,दिमुथ करुणारत्ने ने 86 रन, कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 70 रन, दिनेश चांदीमल ने 59 रन औऱ निशान मदुश्का ने 57 रन बनाया।

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 3 विकेट, हसन महमूद ने 2 विकेट, मेहदी हसन मिराज और खालिद अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

टीमें:

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): निशान मदुष्का, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा।

Also Read: Live Score

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, शहादत हुसैन दीपू, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, हसन महमूद।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें